Mudwani Dam Singrauli - मुड़वानी डैम पर्यटन स्थल सिंगरौली के बारे में पूरी जानकारी

Mudwani Dam Singrauli - मुड़वानी डैम पर्यटन स्थल सिंगरौली कहॉ है, कैसे जायें, क्या-क्या है, कब जाएं इसकी पूरी जानकारी हम इस पोस्ट में जानेगे मुड़वानी डेम के बारे में 

  • Mudwani Dam Singrauli
  • मुड़वानी डैम
  • पर्यटन स्थल सिंगरौली
  • मुड़वानी डैम पर्यटन स्थल सिंगरौली
  • मुड़वानी डैम कहॉ है
  • मुड़वानी डैम कैसे जायें
  • मुड़वानी डैम में क्या-क्या है
  • मुड़वानी डैम कब जाएं

Mudwani Dam Singrauli
Mudwani Dam Singrauli

Mudwani Dam Singrauli, मुड़वानी डैम, पर्यटन स्थल सिंगरौली, मुड़वानी डैम पर्यटन स्थल सिंगरौली, मुड़वानी डैम कहॉ है, मुड़वानी डैम कैसे जायें, मुड़वानी डैम में क्या-क्या है, मुड़वानी डैम कब जाएं

Mudwani Dam Singrauli

मुड़वानी डैम सिंगरौली - मुड़वानी डेम जयंत में है जो कि 84000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस इको पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन, नौकायन, चिल्ड्रन पार्क, शानदार लाइटिंग एवं लोकल उत्पादों की उपलब्धता भी होगी

मुड़वानी डैम सिंगरौली के इस मनोरम पार्क सिंगरौली ईको पर्यटन सर्किल से जुड़ने के पश्चात हजारों पर्यटन इसका लाभ उठा रहे हैं 

मुड़वानी डैम सिंगरौली पत्थरों को काटकर बहुत ही सलीके से बनाया गया है वहां जाने के बाद बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिलता है अगर वहां पर घूमने जाएं तो बहुत आनंद आएगा लेकिन ध्यान रहे बच्चों को लेकर जाने के लिए थोड़ा खतरा है पूरे परिवार के साथ वहां पर जाकर के आनंद उठा सकते हैं सिंगरौली में स्थित मुड़वानी डैम सिंगरौली अद्भुत नजारा है

हमारे अन्य लेख

मुड़वानी डैम

मुड़वानी डैम को एनसीएल 4 करोड रुपए की लागत से सिंगरौली स्थित मुड़वानी डैम को इको पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित की है 

मुड़वानी डैम एनसीएल सिंगरोली का एक भाग है जोकि 8 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है बहुत ही सलीके से पत्थरों को काटकर मुड़वानी डैम की उत्पत्ति की गई है जहां पर बहुत सारे दर्शक जाकर के आनंद उठा सकते हैं 

मुड़वानी डैम सिंगरौली जिले में स्थित जयंत के पास यह मुड़वानी डैम देखने लायक है यहां पर जाएं तो मजा ही आ जाय

पर्यटन स्थल सिंगरौली

पर्यटन स्थल सिंगरौली. दिन हो शाम, जब यहां लोग जाने से कतराते थे, वहां पर्यटकों का भीड़ जमा हो रही है। बात मुड़वानी डैम की हो रही हैं

मुड़वानी डैम के सड़क से लगे भाग और किनारों को विकसित करके पर्यटन स्थल बना दिया गया है
मुड़वानी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित इस डैम में सभी लोग वोटिंग कर सकेंगे यहीं नहीं बल्कि पर्यटकों के लिए वहां मनोरंजन के दूसरे साधन भी उपलब्ध हैं

मुड़वानी डैम करीब 8 करोड़ की लागत से तैयार पर्यटन स्थल को पर्यटकों के लिये खोल दिया गया है। अब मुड़वानी डैम में नाम मात्र की व्यवस्था किया जाना बाकी है

मुड़वानी डैम पर्यटन स्थल सिंगरौली

मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा तैयार किया गया यह पर्यटन स्थल सिंगरौली जिले का पहला ऐसा स्थान जहां लोगों को जल पर्यटन का आनंद लेने का मौका मिलेगा यहॉ के अधिकारियों के अनुसार शुरुआती दौर में यह व्यवस्था की जा रही है

मुड़वानी डैम में आगे चल कर बच्चों के साथ बड़ों के लिए अन्य मनोरंजन के अन्य साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे और वहां मुड़वानी डैम के किनारे चौपाटी भी बनाई जा रही है

मुड़वानी डैम के चारों तरफ से पहाड़ों से घिरे इस स्थल में लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन, पिकनिक व बच्चों के खेलने के लिए झूला सहित अन्य सुविधाएं बनाई गई हैं

Mudwani Dam Singrauli - मुड़वानी डैम पर्यटन स्थल सिंगरौली

मुड़वानी डैम की यह सभी व्यवस्था पीपीपी मॉडल पर बनाई गई है

कलेक्टर ने मुड़वानी डैम की सफाई का निर्देश भी दिया, मुड़वानी डैम पर्यटन स्थल की व्यवस्था का अवलोकन करने पहुंचे तत्कालीन कलेक्टर ने वहां मुड़वानी डैम के साथ आस-पास के इलाकों की सफाई करने और आकर्षक रूप से तैयार कर देने का निर्देश दिया है

मुड़वानी डैम के लिये कलेक्टर ने साथ ही यह भी कहा है कि निर्माण व व्यवस्था में बदलाव इस बात को ध्यान में रखकर किया जाए कि मुड़वानी डैम प्राकृतिक संसाधन प्रभावित न हो

मुड़वानी डैम में बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा, मुड़वानी डैम पर्यटन स्थल में प्रवेश केवल बच्चों के लिए नि:शुल्क होगा। बाकी के वयस्क के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है, मुड़वानी डैम आवागमन के मद्देनजर कोयला परिवहन उस रूट से बंद कर दिया गया है कि नवंबर के पहले सप्ताह से वहां केवल सामान्य वाहनों का आवागमन होगा।

मुड़वानी डैम कहॉ है

मुड़वानी डैम  सिंगरौली जिले में जयंत और सिंगरौली मार्ग पर चारो तरफ से पहड़ों से घिरा हुआ एक स्थल है जिसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर दिया गया है और यहॉ पर वर्तमान समय में काफी संख्या में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है

मुड़वानी डैम में अनेक प्रकार की आधुनिक सुविधायें बनाई गईं है और इसे सरकार और एनसीएल के द्वारा करोड़ो  की लागत से तैयार किया गया है अब यह सभी के लिये खोल दिया गया है आप भी इस पार्क में जाकर आनन्द उठा सकते हैं

मुड़वानी डैम कैसे जायें

चलिए आप जानते हैं कि मुड़वानी डैम बैढ़न से कितना दूर है

मुड़वानी डेम वैढ़न से 11 किलोमीटर है जोकि ज्यादा दूर नहीं है और सिंगरौली से भी मुड़वानी डैम 12 किमी. की दूरी पर स्थित है

मुड़वानी डैम  तक पहूंचने के लिये नजदीकी रेल्वे स्टेशन सिंगरौली रेल्वे स्टेसन है जहॉ से इसकी दूरी 15किमी. के आसपास है 

और खास बात यह है कि सिंगरोली स्थित मुड़वानी डैम  मे आने जाने के लियै आपको 24घण्टे वाहनों की सूविधा मिल जायेगी

मुड़वानी डैम में क्या-क्या है

मुड़वानी डैम सिंगरौली - मुड़वानी डेम जयंत में है जो कि 84000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस इको पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन, नौकायन, चिल्ड्रन पार्क, शानदार लाइटिंग एवं लोकल उत्पादों की उपलब्धता भी होगी

मुड़वानी डैम सिंगरौली के इस मनोरम पार्क सिंगरौली ईको पर्यटन सर्किल से जुड़ने के पश्चात हजारों पर्यटन इसका लाभ उठा रहे हैं 

मुड़वानी डैम कब जाएं

मुड़वानी डैम   जाने के लिये आपको समय की परवाह करने की जरूरत नहीं है यहॉ आप किसी भी मौसम में और किसी भी माह में जा सकते हैं यह मुड़वानी डैम पर्यटन स्थल घूमनें पिकनिक मनाने इत्यादि की दृष्टि से काफी अच्छा जगह है

मुड़वानी डैम पर जाने के बाद फिर आपस आने का मन नही करेगा आप अपने पुरे परिवार के साथ जाये जाकर आनन्द उठाये 

ध्यान रखने योग्य बातें

आप जब भी जाये तो ध्यान रखे की छोटे बच्चे आपके साथ जाये  तो उनका अछे से ध्यान रखना होगा 

और अपना भी ध्यान रखना चाहिए कि पत्थल से बना हूआ है आप आनन्द उठायें

जाने के लिए साधन

आप किसी भी वाहन से जा सकते हैं दो पहिए वाहन चार पहिए वाहन बस किसी भी वाहन से जा सकते हैं जाने के लिए रास्ता पर्याप्त है

Mudwani Dam Singrauli, मुड़वानी डैम, पर्यटन स्थल सिंगरौली, मुड़वानी डैम पर्यटन स्थल सिंगरौली, मुड़वानी डैम कहॉ है, मुड़वानी डैम कैसे जायें, मुड़वानी डैम में क्या-क्या है, मुड़वानी डैम कब जाएं

हमारे अन्य लेख

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने