Kudari ka Mandir, मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी, माता कुंड वासिनी मंदिर कुड़ारी सोनभद्र, कुड़ारी मंदिर का इतिहास

kudari ka mandir, मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी, माता कुंड वासिनी मंदिर कुड़ारी सोनभद्र, कुड़ारी का मंदिर सोनभद्र, कुड़ारी मंदिर का इतिहास के बारे में पूरी जानकारी 

  • Kudari ka Mandir
  • मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी
  • माता कुंड वासिनी मंदिर कुड़ारी सोनभद्र
  • कुड़ारी मंदिर का इतिहास
Kudari ka Mandir, मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी, माता कुंड वासिनी मंदिर कुड़ारी सोनभद्र, कुड़ारी मंदिर का इतिहास

Kudari ka Mandir, मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी, माता कुंड वासिनी मंदिर कुड़ारी सोनभद्र, कुड़ारी मंदिर का इतिहास

Kudari ka Mandir
Kudari ka Mandir

Kudari ka Mandir

कुड़ारी का मन्दिर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित है और यह मंदिर काफी प्राचीन माना जाता है मां कुंड वासिनी धाम कुड़ारी के नाम से  प्रसिद्ध है यह मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है

 माता कुंड वासनी मंदिर कुरारी के नाम से ऐसा लगता है कि यहां पर कुंड की पूजा की जाती होगी लेकिन यहां पर कुंड कि नहीं मां कुंड वासिनी मंदिर में माता कुंड वासनी की पूजा की जाती है

  कुरारी का मंदिर मध्य प्रदेश के लम सरई और उत्तर प्रदेश के निवारी ग्राम के बीच में सोन नदी के किनारे मां कुंड वासिनी धाम कुरारी के नाम से प्रसिद्ध है

 मां कुंड वासिनी धाम का इतिहास

मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी
मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी

सोन नदी के किनारे पर स्थित है माता कुंड वासनी का मंदिर हजारों साल पुराना है और यहां पर कई शुभ अवसरों पर मां कुंड वासिनी धाम मे मेला का आयोजन किया जाता है
 स्थानीय लोगों का ऐसा मानना है कि वर्तमान में जहां पर कुड़ारी का मंदिर है वहां पर सोन नदी का किनारा है  मंदिर के पूर्व दिशा में 200 मीटर की दूरी पर माता कुंड वासनी सैकड़ों वर्ष पहले प्रकट हुई थी

 और माता कुंड वासनी के पत्थर की मूर्ति स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया और उसे एक जगह पर लाकर स्थापित कर दिया गया उसी जगह को कुरारी धाम या मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी के नाम से जाना जाता है

 कुरारी मंदिर का इतिहास

 कुरारी मंदिर के इतिहास के बारे में यहां के स्थानीय लोगों को ज्यादा कुछ पता नहीं है लेकिन उनके बुजुर्ग यह बताए थे की माता कुंड वासनी की मूर्ति मिलने के बाद यहां पर लाकर एक पेड़ के नीचे रख दी गई थी इसके बाद

 इतिहास में पुराने वीर व्यक्तियों द्वारा कुरारी का मंदिर निर्माण किया गया और यह सोनभद्र जिले का और मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का एक बेहतर आस्था का केंद्र और पर्यटक स्थल भी बन गया है

 कुरारी के मंदिर के बारे में देखा जाए तो वहां के लोग बताते हैं कि यह मंदिर कब बना इसके बारे में जानकारी बहुत कम है लेकिन इस मंदिर की अनोखी खासियत है

माता कुंड वासिनी मंदिर कुड़ारी सोनभद्र

 कुरारी का मंदिर के अन्दर की प्रारंभिक ऊंचाई लगभग 11 मीटर को सिर्फ एक पत्थर द्वारा बनाया गया है  और मंदिर के अंदर जाने का सिर्फ एक ही द्वार है

 लोगों का ऐसा कहना है कि बाहर से आए प्राचीन ऋषि-मुनियों द्वारा इस मंदिर में एक और द्वार खोलने का प्रयास किया गया लेकिन एक मजबूत पत्थर से बना हुआ यह मंदिर का दूसरा द्वार नहीं खोला जा सका

इसे आप अलौकिक शक्ति कह सकते हैं  या मंदिर के बनावट की मजबूती भी

Kudari ka Mandir

 मां कुंड वासिनी धाम कुरारी के आसपास के लोगों  का कहना है कि सोन नदी के किनारे पर बसा यह मंदिर जब सोन नदी में कितनी भी तेज बाढ़ आती है लेकिन इस मंदिर के अंदर पानी नहीं घुस पाता

 अगर इस मंदिर के उत्तर साइड में देखा जाए तो सोन नदी के उस पार सिल्पी  नाम का एक गांव है जो वर्तमान राज्यसभा सांसद श्री राम सकल का जन्म स्थान एवं निवास स्थली है

 कुरारी मंदिर के आसपास हमेशा मेले का रूप देखने को मिलता है और यहां पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोगों के आस्था का संगम देखने को मिलता है

 कुरारी मंदिर पर हमेशा लोगों की भीड़ अपनी आस्था के अनुसार कथा सुनने, पूजा करवाने, मन्नत पूरी करने, पर्यटन के रूप में, वीकेंड पर घूमने, मेला करने, पिकनिक मनाने इत्यादि अवसरों पर लोग इकट्ठा होते हैं

मां कुंड वासिनी मंदिर कुड़ारी
मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी

कुरारी मंदिर - माता कुंड वासनी धाम में लगने वाले मेले

 मां कुंड वासिनी धाम कुरारी में चैत्र रामनवमी से बहुत ही बड़ा मेला शुरू हो जाता है और यह मेला वैशाख माह के पूरे महीने तक रहता है जिसमें लाखों की संख्या में लोग मेला करने और अपने आस्था को लेकर माता कुंड वासनी धाम कुरारी जाते हैं

 वर्तमान समय में सोन नदी के किनारे  पर स्थित माता कुंड वासनी मंदिर कुड़ारी के  उत्तर दिशा में सोन नदी है जिससे उत्तर दिशा के लोगों को नाव से आने में थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ता है

 इसके लिए वर्तमान समय में सोन नदी पर एक पुल निर्माणाधीन है जो शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा और 2021 के अंत में यह पुल तैयार हो जाएगा जिससे यहां पर लोगों की आस्था और बढ़ जाएगी और आने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होगी

 नदी के उस पार से आने वाले लोगों के रास्ते की कठिनाई कुड़ारी का पुल  बनाने से दूर हो जाएगी इसके लिए कुरारी के पूल में जोर से काम लगा हुआ है

मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी
मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी

हमारे अन्य लेख

मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी - Ma Kundwasani Temple Kundari

पता

ग्राम - कुड़ारी
पोस्ट - कुड़ारी
थाना - जुंगैल
तहसील - चोपन
जिला - सोनभद्र
राज्य - उत्तर प्रदेश

मां कुंड वासिनी धाम कुरारी जाने का रास्ता

 अगर आप मध्य प्रदेश के तरफ से कुड़ारी के मंदिर पहुंचना चाहते हैं तो आप सिंगरौली जिले के चितरंगी से होते हुए लम सरई मार्ग से आगे उत्तर प्रदेश पहुंचते ही यह मंदिर सोन नदी के किनारे दिख जाएगा
 कुरारी का मंदिर मध्य प्रदेश के चितरंगी ब्लॉक से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है 

अगर आप उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से कुरारी आना चाहते हैं तो रावटसगंज शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूरी पर निवारी के पास में सोन नदी के किनारे पर मां कुंड वासिनी धाम कुरारी स्थित है
kudari mandir map
kudari mandir map
अगर आप सोन नदी के पार होकर आना चाहते हैं तो उसके लिये आपके सिल्पी गॉव से होकर नाव से आना पड़ेगा हलॉकि पुल जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है जिससे रास्ते की कठिनाई दूर हो जायेगी
कुड़ारी मन्दिर का लोकेशन मैप में देखने के लिये यहॉ क्लिक करें

 कुरारी मंदिर जाने का सबसे अच्छा समय

अगर आप मां कुंड वासिनी धाम कुरारी जाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा समय चैत्र नवरात्र रहेगा क्योकि इस समय मां कुंड वासिनी धाम कुरारी में भयंकर मेले का आयोजन रहता है और यह मेला लगभग 2 माह तक यानि बैशाख के महीने तक पूरा रहता है

Kudari ka Mandir, मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी, माता कुंड वासिनी मंदिर कुड़ारी सोनभद्र

यहॉ के लोगों का ऐसा मानना है कि यहॉ पर लोगों की मॉगी हूई मन्नत माता कुंड वासिनी मंदिर में जरूर पूरी होती है इसलिये यह लोगो के आस्था का केन्द्र बना हुआ है और यहॉ पर मेले के अवसर पर लाखों में भीड़ इकट्ठा होती है


उम्मीद करता हूं कि मेरा यह लेख आपको अच्छा लगा होगा, कृपया इसे दूसरे को भी शेयर करें

हमारे अन्य लेख

kudari ka mandir, मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी, माता कुंड वासिनी मंदिर कुड़ारी सोनभद्र, कुड़ारी का मंदिर सोनभद्र, कुड़ारी मंदिर का इतिहास के बारे में पूरी जानकारी 

  • Kudari ka Mandir
  • मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी
  • माता कुंड वासिनी मंदिर कुड़ारी सोनभद्र
  • कुड़ारी मंदिर का इतिहास
Kudari ka Mandir, मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी, माता कुंड वासिनी मंदिर कुड़ारी सोनभद्र, कुड़ारी मंदिर का इतिहास

Kudari ka Mandir, मां कुंड वासिनी मंदिर कुरारी, माता कुंड वासिनी मंदिर कुड़ारी सोनभद्र, कुड़ारी मंदिर का इतिहास

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने