Digree College Waidhan Viral Video: शासकीय महाविद्यालय बैढ़न के छात्राओं से रोलर चलवा कर ग्राउंड मरम्मत करवाने का वीडियो वायरल, Today 29 जनवरी Top news, viral news,Digree College Waidhan Viral Video,Govt College Waidhan Viral Video,

Digree College Waidhan Viral Video हुआ है जिसमें शासकीय महाविद्यालय बैढ़न के छात्राओं से रोलर चलवा कर ग्राउंड मरम्मत करवाने का वीडियो वायरल, viral news,Digree College Waidhan Viral Video,Govt College Waidhan Viral Video,


Digree College Waidhan Viral Video: शासकीय महाविद्यालय बैढ़न के छात्राओं से रोलर चलवा कर ग्राउंड मरम्मत करवाने का वीडियो वायरल, Today 29 जनवरी Top news, viral news,Digree College Waidhan Viral Video,Govt College Waidhan Viral Video,

digree college waidhan viral video
Digree college waidhan viral video 

  • छात्र शिक्षक के संबंध को शर्मशार करने वाली वीडियो वायरल, लड़कियों के साथ…
  • फिजीकल एजुकेशन में नम्बर लेना है तो ये काम करना होगा

सिंगरौली- शासकीय महाविद्यालय बैढ़न के छात्राओं से रोलर चलवा कर ग्राउंड मरम्मत करवाने का वीडियो वायरल
सुत्र कालेज प्रबंधन और डॉ विनोद राय ने बजट में लीपापोती के लिए छात्राओं को बनाया दिहाड़ी मजदूर

छात्र शिक्षक के संबंध को शर्मशार करने वाली वीडियो वायरल, लड़कियों के साथ…


29 जनवरी से दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुरुष खो खो प्रतियोगिता होना है इस खेल में प्रदेश के आठ संभाग के सैकड़ों खिलाड़ी होंगे शामिल,

Digree College Waidhan Viral Video की सच्चाई


Digree College Waidhan Viral Video: सिंगरौली जिले के चितरंगी SDM के जूते का मानवीय दृस्टि से महिला द्वारा लेस बांधने के वायरल फ़ोटो के बाद मुख्यमंत्री द्वारा हटाये जाने के मामले पर हो रही चर्चा पर अभी विराम भी नही लगा था कि शासकीय महाविद्यालय वैढ़न के निरीह बच्चियों के हाथों से अमानवीय तरीके से कई टन वजनी वाले रोलर को हाथो से चलवाकर खो खो ग्राउण्ड का मरम्मत करवाने का फ़ोटो व वीडियो वायरल होने का एक और मामला सामने आया है,


वीडियो वायरल के बाद डॉ विनोद राय और महाविद्यालय प्रंबंधन के ऊपर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जारी


#लाखो_रुपये के बजट में हेराफेरी करने के लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने खो खो ग्राउंड के मरम्मतीकरण का कार्य मजदूरों व अन्य संसाधनों से करवाने के बजाय निरीह बच्चियों से करवाया जा रहा है, जिसके चलते उच्च शिक्षा विभाग और #शिक्षा_मंत्री_इन्दर_सिंह_परमार पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे है


जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर वायरल फोटो वीडियो को देख रहा है उसके द्वारा मांग किया जा रहा है बच्चियों के साथ इस तरीके से मजदूरों की तरह कार्य करने वाले डॉ विनोद राय के ऊपर भी SDM की तरह मुख्यमंत्री से कार्यवाही के लिए मांग की जा रही है,


गौरतलब हो कि महाविद्यालय में 29 जनवरी से दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुरुष खो खो प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय आयोजक डॉ विनोद राय को लाखों रुपए का बजट भी जारी हुआ है जिसमें ग्राउंड मरम्मत से लेकर खिलाड़ियों के खाने-पीने व ट्रॉफी आदि की सारी व्यवस्था शामिल है

लेकिन आयोजक प्रबंधन ने बजट को बचाने व ग्राउंड मरम्मतीकरण का कार्य मजदूर व अन्य संसाधनों से कराने के बजाय कॉलेज की निरीह छात्राओं से #कई_टन_वजनी_रोलर को चलवाकर ग्राउंड मरम्मत का कार्य करने का फोटो और वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दर्जनों बच्चियां जैसे तैसे वजनी रोलर को उठाकर आगे पीछे करते हुए दिख रही है
शासकीय महाविद्यालय बैढ़न में आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता के आयोजन से जहां सिंगरौली जिला का सम्मान बढ़ा है वही मेजबान महाविद्यालय द्वारा बच्चियों से रोलर चलवा कर खो खो ग्राउंड का मरम्मत करवाने के #अमानवीय_कृत्य का वीडियो वायरल होने से

#जिला_शर्मसार_भी_हो_रहा_है बच्चियों से रोलर चलवाकर खो खो ग्राउंड का मरम्मत करवाने के वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है यह जांच के बाद पता चलेगा लेकिन वायरल वीडियो के बाद महाविद्यालय की भूमिका पर कई सवाल उठ रहे है। समाजसेवीयो सहित कई संगठनो ने कार्यवाही की मांग की है।


महाविद्यालय के प्रबंधन का कहना है फिजिकल एजुकेशन के तहत कराया गया है
Digree College Waidhan Viral Video: बैढ़न कालेज में बच्चियों द्वारा रोलर चलाकर ग्राउंड मरम्मत करने के वायरल वीडियो के बारे में महाविद्यालय के प्राचार्य व संगठन सचिव डॉ एम यू सिद्दीकी ने कहा कि यदि छत्राओं से रोलर खिंचवाकर कर ग्राउंड का कुछ कार्य कराया गया है

तो वह सब फिजिकल एजुकेशन के तहत एक एक्टविटी है। फिर भी मैं इसकी जांच अपने स्तर से करूँगा की यह कार्य फिजिकल एजुकेशन एक्टविटी के तहत है या उनसे जबरन कार्य करवा गया है।
जबकि छुट्टी के दिन भी छात्राओं को बुलाकर इस प्रकार से मेहनती कार्य करवाया जाता है और इस प्रकार का कार्य किसी भी खेल या फिजिकल एजुकेशन के अंतर्गत नहीं आता और ना ही इसे कोई ओलंपिक या मेडल नहीं मिलता है

कई छात्राओं ने अपनी आपबीती बताई कि अगर फिजिकल एजुकेशन में नंबर लेना हो तो यह सब काम करना पड़ेगा

Digree College Waidhan Viral Video

https://twitter.com/Shailendra_SW/status/1751410198584135953?t=IOjntjj9OCa-e8vicU6fKg&s=19

अभी हाल ही दिनांक 29 जनवरी 2024 से शासकीय महाविद्यालय में खो खो का आयोजन किया जा रहा है जिसके आमंत्रण के साथ प्रभारी की सूची भी संलग्न है

Digree College Waidhan Viral Video
Digree College Waidhan Viral Video

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने