जियो फोन नेक्स्ट कैसे खरीदें, Jio Phone Next Kaise Kharide

जियो फोन नेक्स्ट कैसे खरीदें, Jio Phone Next Kaise Kharide, जियो फोन लेक्स्ट कितने का मिलेगा

  • जियो फोन नेक्स्ट कैसे खरीदें
  • Jio Phone Next Kaise Kharide
  • जियो फोन लेक्स्ट कितने का मिलेगा

जियो फोन नेक्स्ट कैसे खरीदें
जियो फोन नेक्स्ट कैसे खरीदें

जियो फोन नेक्स्ट कैसे खरीदें, Jio Phone Next Kaise Kharide

हॉल ही में रिलायंस जियो ने एक अपना नया फोन लांच किया है जिसका नाम जियो फोन नेक्स्ट रखा गया है
जिसको देखकर बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है और सब उसके बारे में जानना चाहते हैं और उसे खरीदना चाहते हैं तो आज मैं आपको इस पोस्ट में बताउंगा कि जियो फोन नेक्स्ट कैसे खरीदें

जियो फोन नेक्स्ट कैसे खरीदें

 जियो फोन नेक्स्ट को रिलायंस के द्वारा दीपावली के समय तैयार कर ग्राहको को देने की योजन थी और वह मार्केट में भी उतार चुकी है
जियो फोन नेक्स्ट को बूक करने या खरीदने के 3 तरीके उपलब्ध हैं आज यहां पर उन तीनों तरीकों के बारे में बात करेंगें
जियो फोन नेक्स्ट की बुकिंग शुरू हो चूकी है और इसे तीन तरीकों से बुक किया जा रहा है
यह फोन जियो और गूगल ने मिलकर बनाया है और इसमें कुछ अलग तरह के फीचर का इस्तेमान किया गया है
जियो फोन नेक्स्ट में आपरेंटिंग सिस्टम के रूप में Pragati OS का उपयोग में लाया गया है।

जियो फोन नेक्स्ट बूक करनें के तरीके

जियो फोन नेक्स्ट के बुकिंग करनें के तीनों तरीके नीचे दिये जा रहे हैं
  1. पहला तरीका आनलाइन बुकिंग
  2. दूसरा तरीका वाट्सएप पर
  3. तीसरा तरीका जियोमार्ट रिटेल स्टोर से
अब आपको जियो फोन नेक्स्ट की बुकिंग के तीनों तरीकों को विस्तार से बतानें जा रहे हैं

1. ऑनलाइन बुकिंग

इस पहले तरीके से जियो फोन नेक्स्ट को बुक करने के लिये आपको जियो की आफिशियल वेबसाइट से जियो फोन नेक्स्ट के पेज पर जाना होगा या फिर
आप जियो फोन नेक्स्ट की डायरेक्ट लिंक jio.com/next पर जाकर कर सकते हैं
इस आफिशियल साइट पर जाने के बाद जियो फोन नेक्स्ट को बुक करने के लिये आपको I am Interested  पर क्लिक करना होगा 
इसके बाद आपके सामने एक नया विंडो खुलेग जिसमें आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर भरना होगा और फि आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा और जैसे ही आप ओटीपी दर्ज करके आगे की और बढ़ेंगे तो आपसे आपके पते की जानकारी मांगी जायेगी 
जियो फोन नेक्स्ट के लिये फिर आप अपना पता डालकर आगे जायेंगे तो एक सक्सेजफुल का मैसेज दिखेगा तब आप समझ लिजियेगा कि आपके जियो फोन नेक्स्ट की बुकिंग हो चुकी है
यहॉ पर आपको जियो फोन नेक्स्ट की बुकिंग के पहले तरीके के बारे में बता या गया आब बात करते हैं जियो फोन नेक्स्ट के बुक करने के दूसरे तरीके के बारें में

2. Whatsapp के माध्यम से

जियो फोन नेक्स्ट को बुक करने का दूसरा तरीका वाट्सएप के माध्यम से है आप इसे वाट्सएप के माध्याम जियो फोन नेक्स्ट को बुक कर सकते हैं तो चलिये इसके तरीके के बारे में बताता हूं
सबसे पहले आपको अपनें मोबाइल में जियो फोन नेक्स्ट को बुक करने का वाट्सएप नंबर 7018270182 सेव करना होगा
इसके बाद आप अपने मोबाइल से वाट्सएप खोलकर hi टाइप कर भेजना होगा इसके बाद उधर से रिप्ले में एप मैसेज आयेगा जिसमें दो आप्सन दिया रहेगा
पहला कि I am interested रहेगा और
दूसरा कि More information  रहेगा
तो आपको पहले आप्सन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपका पता पूछा जायेगा कि आप जियो फोन नेक्स्ट को किस पते पर मंगाना चाहते हैं तो आपको अपना पता भी देना होगा
अब आप अपना पूरा पता पिन कोड सहित वाट्सएप के माध्यम से उस नंबर पर भेजना होगा और फिर आपको धन्यवाद का मेैसेज आयेगा 
अब आपका फोन बूक हो चुका है तो अब आपको बताते हैं कि आपका फोन आपके पास कैसे आयेगा
जब आपका फोन आपके नजदीकी स्टोर तक आ जायेगा तो आपको सूचित कर दिया जायेगा
अब आपको जियो फोन नेक्स्ट को बुक करनें के तीसरे तरीके के बारे में वताने जा रहा हूं

3 जियोमार्ट स्टोर से

जियो ने अपना विजनेस स्टोर भारत के कई शहरों में खोल चुका है उसके स्टोर में खाद्यान से लेकर दैनिक जीवन की सभी सामग्री उपलब्ध रहती है अब से वहॉ पर जियो के द्वारा अपनें प्रोडक्ट की उपलब्धता बढ़ायेगी जिससे आप जियो के स्टोर पर भी जाकर जियो फोन नेक्स्ट  को खरीद सकते हैं
जिस प्रकार MI मोबाइल कंपनी ने अपना खुद का स्टोर कई शहरों में खोल चुकी है ठीक उसी प्रकार से जियो भी अपना स्टोर खोल रही है जो पूरे देश में रहेगी उसमें सभी प्रकार की टेक्नीकल से लेकर दैनिक जीवन की सामग्री भी उपलब्ध रहेगी

Jio Phone Next Kaise Kharide

यह जियो फोन नेक्स्ट  भारत में सबसे सस्ता 4जी फोन के रूप में सामने आया है और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और पूरे भारत में इस फोन की चर्चा बढ़ चुकी है लोगों के बीच इसका फीचर काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे बुक भी कर रहे हैं

जियो फोन नेेक्स्ट की कीमत

वैसे तो पिछला जियो फोन 1500 में मिल रहा था लेकिन इस बार का जियो फोन नेक्स्ट  तो स्मार्टफोन के कटेगरी में है तो इसका कुल रेट 6499रू है लेकिन आपकी सुविधा के लिये जियो फोन नेक्स्ट  की तरफ से इसकी प्रारंभिक कीमत को मात्र 1999रू ही रखा है और बकाया की राशि को आप किश्तों के माध्यम से दे सकते हैं 
जियो फोन नेक्स्ट  के भुगतान की किश्तों को भी आसान बनाकर 300रू से शूरू होकर 600 रू महीने तक की है और इसी में इस स्मार्टफोन का रिचार्ज भी हो जायेगा
तो ग्राहक को जियो फोन नेक्स्ट  को खरीदने के लिये मात्र 1999रू की जरूरत होगी
तो उम्मीद करता हूं कि आपको अब समझ में आ गया होगा कि जियो फोन नेक्स्ट को कैसे खरीदें 
अगर पसंद आया तो दूसरे दोस्तों को भी शेयर जरूर करें

जियो फोन नेक्स्ट कैसे खरीदें, Jio Phone Next Kaise Kharide, जियो फोन लेक्स्ट कितने का मिलेगा

  • जियो फोन नेक्स्ट कैसे खरीदें
  • Jio Phone Next Kaise Kharide
  • जियो फोन लेक्स्ट कितने का मिलेगा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने