डिग्री कॉलेज वायरल वीडियो, प्राचार्य ने की बड़ी कार्यवाही, सिंगरौली डिग्री कॉलेज का नाम बदल दिया गया

डिग्री कॉलेज वायरल वीडियो, प्राचार्य ने की बड़ी कार्यवाही, सिंगरौली डिग्री कॉलेज का नाम बदल दिया गया, Govt College Waidhan Viral Video,viral news

  • संगठनों द्वारा पुतला फूंका गया 
  • प्राचार्य ने नगर निरीक्षक को लिखा लेटर 
  • छात्रों को इकट्ठा करके समझाइश दी
  • पुलिस विभाग की टीम एक्टिव
  • डिग्री कॉलेज का नाम बदल दिया गया
  • और भी कई बदलाव किये गये

डिग्री कॉलेज वायरल वीडियो, प्राचार्य ने की बड़ी कार्यवाही, सिंगरौली डिग्री कॉलेज वायरल वीडियो

डिग्री कॉलेज बैढ़न का वीडियो वायरल होने के बाद कई संगठनों द्वारा जाकर विज्ञापन सौंपने के बाद महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा भी एक्शन लिया गया और कई सारे कठोर कदम उठाए गए

संगठनों द्वारा यह कहा गया कि अगर कोई कठोर कार्यवाही नहीं की जाती तो हम मामले को आगे बढ़ाएंगे और महाविद्यालय में तालाबंदी करेंगे
Govt College Waidhan Viral Video
Govt College Waidhan Viral Video

प्राचार्य ने नगर निरीक्षक को लिखा लेटर

इसके बाद प्राचार्य ने एक कठोर कदम उठाते हुये सिटी कोतवाली को एक पत्र लिखकर कठोर कार्यवाही के लिये आवेदन दिया
जिसमें लिखा कि
प्रति.
          नगर निरीक्षक,
          थाना बैढन, जिला-सिंगरौली 
विषय - दिनांक-  06.12.2001 को घटित घटना की विस्तृत जाँच करने बावत ।

        विषयांतर्गत लेख है कि दिनांक 06.12.2021 को महाविद्यालय के गेट यो सामने घटित घटना
जिसमें एक लड़के द्वारा एक लड़की को गुलाब का फूल देते हुए वीडियो दिनांक 07.12.2021 को वायरल हुआ जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन, जुलूस, नारेबाजी की गई एवं अशांति का महौल बना।
        इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन रिपोर्ट दर्ज करता है कि जो लड़का महाविद्यालय का छात्र नहीं है, जिसने यह कृत्य किया है, उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये तथा वीडियो बनाने प्रथम बार उसे पोस्ट करने तथा घटना को समय मौजूद
तमाशीनो को तलाश कर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि दोषियों को सजा मिल सके ।
महाविद्यालय आपसे अनुरोध करता है।

शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालग वैढ़न
जिला सिंगरौली म0प्र0

वैढ़न, दिनांक -  09.12.2021
प्रतिलिपिः
1. पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली म0प्र0
2. उपखण्ड मजिस्ट्रेट जिला सिंगरौली म010
3. नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली 700 .
4 विभिन्न सामाजिक संगठनों को सूचनार्थ।
5.ए.बी.वी.पी. एवं एन.एस.यू. आई. के अध्यक्षों को सूचनार्थ ।

प्राचार्य
शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैढ़न
जिला सिंगरौली म0प्र0
सभी को सूचित करते हुये इस प्रकार का पत्र प्राचार्य द्वारा लिखा गया

छात्रों को इकट्ठा करके समझाइश दी

और दिनांक 10 तारीख को सभी छात्रों को कॉलेज में बुलाकर सभी स्टाफ के साथ और विभिन्न छात्र संगठनों के साथ बच्चों को अच्छे से समझाइश दी गई और महाविद्यालय के प्रति वफादार और इस को बदनाम ना करने की अपील की गई
और छात्रों को महाविद्यालय में अध्ययन करने और महाविद्यालय पर गर्व करने जैसे पाठ पढ़ाया गए
साथ ही सभी छात्रों का आईडी कार्ड बनवाने को बोला गया और बिना आइडी कार्ड के कालेज के अंदर प्रवेश नही दिया जा रहा है
और गेट पर CCTV के निर्देश के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये गये हैं 

पुलिस विभाग की टीम भी एक्टिव दिखी

डिग्री कॉलेज के पास हुई घटना के बाद प्रशासन भी जाग गई है और शहर में अन्य सरकारी स्कूलों कालेजों के पास लग रहे थे दें और छोटी मोटी दुकानों पर भी अंकुश लगाना शुरू कर दिया है और खासकर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं साथ ही महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था मजबूत बनाने का प्रयास करते दिखे
साथ ही यह भी कहा गया कि नगर निगम को भी ध्यान देना होगा कि कौन सी दुकान किस जगह पर लग रही है इसका भली घाट जा जा और निरीक्षण करते रहें और महाविद्यालय द्वारा यदि यह अनुरोध किया गया की लगातार पुलिस विभाग की पेट्रोलिंग कॉलेज मोड से लेकर महाविद्यालय तक होती रहे

डिग्री कॉलेज का नाम बदल दिया गया


महाविद्यालय प्राचार्य पहले महाविद्यालय का नाम शासकीय राजनारायण स्मृति महाविद्यालय बैढ़न से बदलकर शासकीय महाविद्यालय डिग्री कॉलेज बैढ़न कर दिया गया था

 जिसे पुनः से प्राचार्य एम यू सिद्धकी द्वारा फिर से महाविद्यालय का नाम बदलकर शासकीय राजनारायण स्मृति महाविद्यालय बैढ़न कर दिया गया है और इस नाम को महाविद्यालय के गेट पर इस नाम को लिखवा दिया गया है
यह भी पढ़ें -

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने