सावधान : सिंगरौली में भी मिला कोरोनावायरस का नया केश

सावधान : 

  • सिंगरौली में भी मिला कोरोनावायरस के नया केश
  • सिंगरौली में भी मिला 1 कोरोना संक्रमित

सावधान : सिंगरौली में भी मिला कोरोनावायरस का नया केश

सिंगरौली जिले में कोरोना के 1 नए मरीज मिलने से फिर से हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय युवक ऋषिकेश उत्तराखंड से 2 तारीख को आया था जिसके बाद कल उसका रैपिड टेस्ट जांच हुआ है जिसमें उसका रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.... फिलहाल मरीज का सैंपल RTPCR जांच के लिए रीवा भेजा गया है, और मरीज को होम आइसोलेट किया गया है।

जहां पूरी दुनिया नए करोनावायरस के नए वेरिएंट omicron की वजह से परेशान है वहीं सिंगरौली में भी नया केश देखने को मिला है

कोरोनावायरस एक नया केस सिंगरौली में देखने को मिला

  • नए प्रकरण की संख्या 1 
  • आज तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8803 
  • आज मृत्यु के नए प्रकरण कोई नहीं 
  • आज दिनांक तक कुल मृत्यु के प्रकरण 83 
  • नेगेटिव प्रकरण 754 
  • आज दिनांक तक कुल नेगेटिव प्रकरण 260264 
  • आज लिए गए सैंपल 483
  • आज दिनांक तक लिए गए कुल सैंपल 28243 
  • आज दिनांक तक पुल स्वस्थ हुए प्रकरण 8717
  •  एक्टिव मरीजों की संख्या 1
  • कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन 0

सिंगरौली कलेक्टर द्वारा यह आदेश जारी किया गया है ।

सिंगरौली कलेक्टर एक पोस्ट में कहते हैं।

अगर अभी तक आपने कोविड-19 का टीका नहीं लगाया है तो अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं।

कलेक्टर साहब ने अपने बयान में कहते हैं टीका का दोनों डोज ही इस बीमारी का सबसे प्रभावी उपाय है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने