सिंगरौली : डिग्री कॉलेज बैढ़न के यह वीडियो वायरल हो रहे हैं, Govt College Waidhan Viral Video, सिंगरौली बैढ़न कॉलेज का वायरल वीडियो

पहला प्रपोज वीडियो कॉलेज के मेन गेट का है जिसमें घुटने के बल झुक कर गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हुए कपल प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं

दूसरा वीडियो भी प्रपोज वीडियो है जो कॉलेज के मेन गेट पर गुलाब देते हुए दूसरे एंगल से लिया गया है

तीसरा वीडियो कॉलेज के हाल में शूट किया गया है जिसमें कुछ कार्यक्रम के लिए तैयारी करते समय अश्लील गाने पर है

सिंगरौली : डिग्री कॉलेज बैढ़न के यह वीडियो वायरल हो रहे हैं, Govt College Waidhan Viral Video, सिंगरौली बैढ़न कॉलेज का वायरल वीडियो

  • डिग्री कॉलेज बैढ़न का वीडियो वायरल
  • Govt College Waidhan Viral Video
  • सिंगरौली बैढ़न कॉलेज का वायरल वीडियो

सिंगरौली : डिग्री कॉलेज बैढ़न के यह वीडियो वायरल हो रहे हैं, Govt College Waidhan Viral Video, सिंगरौली बैढ़न कॉलेज का वायरल वीडियो

सिंगरौली - बैढ़न

शासकीय महाविद्यालय बैढ़न का वीडियो वायरल हो रहा है

  • कॉलेज के मेन गेट पर घुटने के बल झुककर गुलाब देते हुए
  • बीच सड़क पर फिल्मी स्टाइल में प्यार का हो रहा इजहार

सोशल मीडिया और वीडियो प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे वीडियो से जताई आपत्ति

  • भड़का बजरंग दल
  • सख्ते में आया प्रशासन
  • पांच मिनट छोड़ दो उतार देंगे प्यार का भूत
  • कालेज प्राचार्य की लापरवाही आयी सामने

संगठनों का कहना है

  • डिग्री कॉलेज बना लवेरिया का अड्डा 
  • 24 घंटे के बाद कॉलेज गेट पर लगेगा ताला 

कॉलेज संस्था पर लगा धब्बा जिला शिक्षा अधिकारी अनजान

 सिंगरौली कई दिनों से लगातार सुर्खियों में चल रहे अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त शासकीय डिग्री कॉलेज जहां कल दिनांक 6 दिसम्बर को संस्था परिसर गेट के 10 कदम पास बाहर का अज्ञात लड़का आकर कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को गुलाब का फूल देकर वीडियो बनाया 

जिसको लेकर पूरे छात्र-छात्राओं में हाहाकार मच गया और यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, यहां तक की पूरे जिले के लोग कड़ी निंदा कर रहे और 

संस्था परिवार पर आरोप लगा रहे कि ऐसा कार्य किया गया जिससे संस्था में पढ़ रहे हैं सभी छात्र छात्राओं को एवं आसपास रहने वाले सभी को ठेस पहुंचा वह मां-बाप जो संस्था परिवार पर भरोसा करके अध्ययन के लिए अपने बच्चे बच्चियों को छोड़ जाते हैं 

जहां जिम्मेदारी निभाने के बजाए इस प्रकार का हरकत किया गया जिसको लेकर हिंदू जागरण मंच के द्वारा आज को कॉलेज परिसर के अंदर जाकर नारेबाजी लगाते हुए ज्ञापन सौंपा गया एवं 

ज्ञापन सौंपते वक्त यह कहा गया कि अगर 24 घंटे के अंदर हुए कृत्य पर कड़ी कार्यवाही नहीं होती तो 24 घंटे के बाद कॉलेज गेट पर ताला लगा दिया जाएगा एवं आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएगा

 जिसका जिम्मेदार स्वयं संस्था परिवार एवं जिला प्रशासन होगा

किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा

कहा जाता है कि जिसको प्यार का या इश्क का भूत सवार हो जाता है तो उसे बंजर में भी हरियाली नजर आने लगती है

पहला प्रपोज वीडियो - कॉलेज के मेन गेट का है जिसमें घुटने के बल झुक कर गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हुए कपल प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं

अब ऐसा लग रहा है कि यह अपनी पुरानी सिंगरौली नही बल्कि सिंगापुर हो गया है। बीच सड़क पर फिल्मी स्टाइल में काफी भीड़ भाड़ के बीच प्यार का इजहार गुलाब के फूल के साथ किया गया।

 यह घटना कही न कही समाज को गलत दिशा में ले जा रही है। इस हकीकत की बानकी की जानकारी जब बजरंग दल को लगी तो डिग्री कालेज बैढन टोली पहुंच गयी। 

जहां बजरंग दल प्राचार्य की लापरवाही को मान रहा था। मामला तूल पकड़ते देख प्रशासन भी सख्ते में आ गया। जहां बजरंग दल प्रशासन कों यह कहते दिखायी दिया कि पांच मिनट का समय दे दीजिये प्यार का भूत उतार देंगे। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियों डिग्री कालेज बैढन के मुख्य गेट के सामने का होना बताया जा रहा है और वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि यह वीडियो हकीकत डिग्री कालेज के सामने का है।

 जहां एक युवक एक युवती को विधिवत घुटने के बल बैठ कर हाथ में गुलाब का फूल लेकर युवती से अपने प्रेम का इजहार कर रहा है। 

इजहार करने के बाद युवक अपनी बाइक लेकर डिग्री कालेज के सामने निकल जाता है। जहां कालेज के छात्रो ने विधिवत वीडियों बना लेते है। 

वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता है। जिला मुख्यालय बैढन से मामला जुड़ा होने के चलतें लोगो में तरह तरह की चर्चायें होने लगी और तत्काल जब इसकी जानकारी बजरंग दल को लगी तो बजरंग दल के कार्यकर्ता डिग्री कालेज बैढन पहुच गये। 

दूसरा वीडियो - यह भी प्रपोज वीडियो है जो कॉलेज के मेन गेट पर गुलाब देते हुए दूसरे एंगल से लिया गया है

हरकत में दिखा प्रशासन

डिग्री कालेज परिसर के सामने आज मंगलवार की सुबह तकरीबन एक सैकड़ा बजरंग दल के कार्यकर्ता डिग्री कालेज बैढन पहुचे। जहां डिग्री कालेज के प्राचार्य को खोजने लगे लेकिन प्राचार्य कालेज में कही दिखाई नही दिये। 

इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके पूरे घटना से अवगत कराया। घटना की खबर जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो तत्काल प्रशासन हरकत में आ गया। 

प्राचार्य पर फूट रहा था लोगो का गुस्सा

डिग्री कालेज प्राचार्य रवैये कों लेकर लोगो में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। जबसे प्राचार्य के रुप इनकी पदस्थापना हुई है तबसे व्यवस्था पूरी तरीके से डामाडोल हो चुकी है। न ही इनका छात्र-छात्राओ पर लगाम है और न ही कालेज कि व्यवस्था पर।

 प्राचार्य महाविद्यालयीन कार्य को छोड़ कर अपने निजी कार्य में ज्यादा व्यस्त दिखाई दे रहे है। सूत्र तो यह भी बताते है की जब यह घटना कारित हुई तब प्राचार्य महाविद्यालय में मौजूद थे। उन्हे घटना कि जानकारी दी गई लेंकिन इस मामले पर वह गंभीर नही दिखे।

तीसरा वीडियो- कॉलेज के हाल में शूट किया गया है जिसमें कुछ कार्यक्रम के लिए तैयारी करते समय अश्लील गाने पर है

उपरोक्त सभी वीडियो पर अपनी निजी राय रखते हुए सिंगरौली के पत्रकार जर्नलिस्ट अतुल द्विवेदी का कहना है की

बैढ़न डिग्री कॉलेज को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे जंग पर मेरी निजी राय📝

सस्ती लोकप्रियता और अवसरवादी ब्रांडिंग करने के लिये आप एक बार भी नही सोचे कि जिस लड़की का वीडियो अपलोड कर रहे है उसकी इज्जत भी है- जबकि शब्दो में भी बातें कही जा सकती है ।

कल कॉलेज की घटना पर जिसने फूल देकर प्रपोज किया और जिसने स्वीकार किया उसे दिक्कत नही है फिर दुनिया को इतनी दिक्कत क्यों होने लगी- 

दूसरी घटना जिसने डांस किया है वो भी मैने सोशल मीडिया पर देखा है लेकिन इसमे क्या गलत है - निजी कार्यक्रम को सामाजिक बनाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है - 

मैं तो यही जान पाया हूँ आजतक की प्यार से बड़ा कुछ नही है-  फिर प्यार को नफरत करने वाले और नफरत फैलाने वालो को किसी की इज्जत को उछालने पर जरा भी संकोच क्यों नही हुआ? 

मैं भी इसी डिग्री कॉलेज का छात्र रहा हूँ मेरी समस्याओं को दूर करने तो कोई नहीं आया था - मुझे लाइब्रेरी चाहिए थी किताबे पढ़ने के लिए चाहिए था , मुझे प्रोफेसर चाहिए थे,  मुझे इंटरनेट चाहिए था,बस की सुविधा की जरूरत थी,  तब तो कोई नहीं आया मेरे पास समस्याओं को दूर करने के लिये , संभवत यही समस्या आज भी कॉलेज में बरकरार है होगी यह मुद्दा नहीं है किसी लड़की ने डांस कर लिया किसी लड़के ने प्रपोज कर दिया तो यह सबसे बड़ा मुद्दा है वाह रे

डिग्री कॉलेज बैढ़न का वीडियो वायरल, Govt College Waidhan Viral Video, सिंगरौली बैढ़न कॉलेज का वायरल वीडियो

1 टिप्पणियाँ

  1. अगर प्रपोज करना गलत बात है तो फिर मूवी में किसिंग सीन क्यों दिखाया जाता है । अगर आज कॉलेज में किसी गाने पर डांस करना गलत है तो फिर भोजपुरी एक्टर और एक्ट्रेस को ऐसे गाने गाने और वीडियो बनाने की परमिशन क्यों दी जाती है । प्रपोज करना कोई अश्लीलता नही है ।

    बात रही कॉलेज के प्रिंसिपल की लापरवाही की तो इसमें प्रिंसिपल की कोई लापरवाही नहीं है क्योंकि कॉलेज में प्रिंसिपल किसी को बांध कर नही रख सकता ।

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने