वायरल वीडियो मामले में आया नया मोड़, मामला तेज होता जा रहा है, देखें प्रिंसिपल ने क्या कहा, और अब तक क्या कार्यवाही हुई

वायरल वीडियो मामले में आया नया मोड़, मामला तेज होता जा रहा है, देखें प्रिंसिपल ने क्या कहा, और अब तक क्या कार्यवाही हुई

  • रोड पर प्यार का इजहार करने वाला प्रेमी गिरफ्तार
  • हिंदू-मुस्लिम एंगल से लव जिहाद माना जा रहा है
  • करणी सेना, बजरंग दल सहित कई संगठन पहुंचे कॉलेज
  • कॉलेज का किया घेराव और नारेबाजी की
  • प्रेमी पर धारा 151 के तहत हुई कार्यवाही
  • बैढ़न टीआई और प्रिंसिपल ने यह बात कही

वायरल वीडियो मामले में आया नया मोड़, मामला तेज होता जा रहा है, देखें प्रिंसिपल ने क्या कहा, और अब तक क्या कार्यवाही हुई

सिंगरौली बैढ़न सरकारी कॉलेज के सामने रोड पर प्यार का इजहार करना टॉकीज तिराहा निवासी सादिक उर्फ लाली को भारी पड़ गया और उसे गिरफ्तार करके धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई

वीडियो वायरल होने के बाद दिनांक 7 दिसंबर को ही वीडियो बनाकर गुलाब देने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया

बैढ़न डिग्री कॉलेज के यह तीन वीडियो और वायरल हो रहे हैं क्लिक करें

दिनांक 8 तारीख को सुबह डिग्री कॉलेज का घेराव करने कई संगठनों के लोग पहुंच गए यहां पर भारी मात्रा में सुरक्षा बल और मीडिया मौजूद रहे उनके बीच काफी नोकझोंक के साथ बातचीत हुई

आपको बताते चलें कि वायरल वीडियो में घुटने के बल झुक कर गुलाब भेंट करता हुआ लड़का मुस्लिम संप्रदाय से आता है और गुलाब का फूल शिकार करती हुई छात्रा हिंदू संप्रदाय से आती है

इसलिए कुछ लोगों के विचारों से ऐसा लगता है कि इस मामले में हिंदू-मस्लिम एंगल से लव जिहाद माना जा रहा है

निर्भया पेट्रोलिंग का पता नहीं चलता

संगठन प्राचार्य और पत्रकारों के बीच वार्ता में यह बात भी सामने आई कि यदि निर्भया पेट्रोलियम लगातार पेट्रोलिंग करती तब यहां पर कॉलेज मोड़ से लेकर महाविद्यालय गेट तक प्रेमी आशिक ओं का जमावड़ा ना लगा रहता और ऐसी घटना को अंजाम न दे पाता

लोगों का मानना है कि निर्भया पैट्रोलियम की गाड़ी प्रशासन की भेंट चढ़ गई है यदि लगातार पेट्रोलिंग होती तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता था

बैढ़न कोतवाली टीआई अरुण पांडे का कहना है कि

कॉलेज मार्ग में सरेराह फूहड़ ता फैलाने वाले युवक सादिक उर्फ लाली निवासी टॉकीज तिराहा के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है युवक पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और स्कूल और कॉलेजों के आसपास इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी नजर रखी जा रही है और जो भी फूहड़ता फैलाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

प्रशासन के साथ बैढ़न टीआई भी एक्शन मोड में दिखे

Degree College waidhan के प्राचार्य का कहना है कि

पूरी बात इस वीडियो में देख सकते हैं

कि हमारे महाविद्यालय में लगभग 7000 छात्र अध्ययनरत हैं और इतने अधिक छात्रों को कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल काम है फिर भी पूरी अनुशासन में रखा जाए इसका पूरा प्रयास रहता है

हालांकि इस तरह के मामले पहले नहीं आए थे और आगे भी नहीं आएंगे इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा

सुरक्षा स्टाफ की कमी के चलते महाविद्यालय के गेट के बाहर ध्यान नहीं रखा गया लेकिन अब इस प्रकार के प्रेमी लोगों को आसपास देख कर नजर रखा जाएगा

और प्रशासन से अनुरोध है कि यहां पर लगातार पेट्रोलिंग करते रहें

कई संगठनों की मांग है कि

पुलिस प्रेमी को गिरफ्तार करके संरक्षण दे रही है उस पर सिर्फ धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है जो काफी नहीं है

इस तरह का कृत्य करना महाविद्यालय के सामने जो छात्र छात्राओं में डर का माहौल पैदा करता है और छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं

इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ सुधरे हुए कानून के तहत लव जिहाद का केस दर्ज किया जाए नहीं तो उसे छोड़ दिया जाए संगठन के लोग भूत उतारना जानते हैं

कॉलेज घेराव करने के बाद संगठनों द्वारा

नारेबाजी के साथ 

  • कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद 
  • प्रिंसिपल तेरी मनमानी नहीं चलेगी 

इत्यादि नारे लगाए गए

1 टिप्पणियाँ

  1. जब लड़कियां ही अपनी शर्म को छोड़कर के आगे निकल जाएंगी तो क्या होगा।
    उस समय लड़की के तरफ से कोई रिएक्शन क्यों नहीं हुआ।
    लड़की को घटनास्थल पर ही रिएक्ट करना था।
    जब हिंदू मुस्लिम की बात आती है तो लड़की को पता नहीं था कि लड़का हिंदू है कि मुस्लिम है।

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने