आज से पूरे एमपी में स्कूल बंद आदेश जारी और भी देखें मध्य प्रदेश में क्या खुला और क्या बन्द रहेगा, मध्य प्रदेश स्कूल बंद आदेश, मध्य प्रदेश स्कूल बंद आदेश pdf
- आज से पूरे एमपी में स्कूल बंद
- स्कूल बंद आदेश जारी
- मध्य प्रदेश में क्या खुला और क्या बन्द रहेगा
- मध्य प्रदेश स्कूल बंद आदेश
- मध्य प्रदेश स्कूल बंद आदेश pdf
मध्य प्रदेश स्कूल बंद आदेश |
आज से पूरे एमपी में स्कूल बंद आदेश जारी और भी देखें मध्य प्रदेश में क्या खुला और क्या बन्द रहेगा
- आपको बताते चलें कि पिछले दिनों स्कूल का सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम 6 जनवरी के आदेश में जारी किया गया था जिसे 11 जनवरी के आदेश से नहीं कराया गया था
- उसी तारतम्य में 26 जनवरी 2022 का आदेश भी आया था जिसे 12 जनवरी 2022 के आदेश में उसे नहीं करने का आदेश दिया गया था
एमपी में स्कूल बंद आदेश जारी
- मध्यप्रदेश के सभी स्कूल 15 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक पूरी तरह से बंद रहेंगे
- यह फैसला सरकारी स्कूलों के साथ प्राइवेट स्कूलों के लिए भी मान्य होगा
जारी आदेश में स्कूल बंद होने के साथ लिए गए यह महत्वपूर्ण फैसले
- 15 जनवरी से 31 जनवरी तक स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे
- सरकारी और प्रायवेट विद्यालयों पर भी यह नियम लागू होगा
- प्री बोर्ड की परीक्षाएं 20 जनवरी से होना थीं लेकिन उनके स्वरूप में भी बदलाव करके फिर से आदेश जारी किया जाएगा.
मध्य प्रदेश में क्या खुला और क्या बन्द रहेगा
- सभी प्रकार के मेला और बड़े धार्मिक आयोजन पर पूरी तरह से रोक रहेगी
- शादी, पार्टी या अन्य आयोजन हॉल में 250 लोगों से अधिक नहीं होनी चाहिए.
17 फरवरी से प्रस्तावित है एमपी बोर्ड परीक्षा - क्या होगा
मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं जिसे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी किया है
एमपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 10 फीसदी परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई थी हालांकि अब देखना होगा कि कोरोना गाइडलाइन के साथ बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश भर में कैसे आयोजित की जाएंगी या नहीं
मध्य प्रदेश स्कूल बंद आदेश
आज दिनांक 14 जनवरी को एक आदेश जारी किया गया जिसमें निम्नलिखित बाते बताई गईं हैं
सर्वोच्च प्राथमिकता
मध्यप्रदेश शासन
गृह विभाग,
मंत्रालय,वल्लभ भवन
कमांक एफ 35-09/2020/दो/सी-2, भोपाल, दिनांक 14 जनवरी, 2022
प्रति.
समस्त कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी,
म.प्र.
विषय- कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश।
संदर्भ:- विभागीय परिपत्र क्रमांक एफ 35-09/2020/दो/सी-2, दिनाँक 23 दिसम्बर, 2021 एवं 5 जनवरी, 2022.
राज्य शासन द्वारा कोविङ-19 के पॉजीटिव तथा एक्टिव केसेज की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत दिनांक 23 दिसम्बर, 2021 तथा 5 जनवरी, 2022 द्वारा जारी निर्देशों के साथ निम्न अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं
- 1. कक्षा 1 से कक्षा 12 तक समस्त स्कूल एवं हॉस्टल 31 जनवरी, 2022 तक बंद रहेंगे। जनवरी, 2022 में आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे।
- 2. सभी प्रकार के मेले (धार्मिक/व्यावसायिक), जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। समस्त जुलूस एवं रैली प्रतिबंधित रहेंगे।
- 3. समस्त राजनैतिक/सांस्कृतिक/धार्मिक/सामाजिक/शैक्षणिक/ मनोरंजन आदि के आयोजनों में 250 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।
- 4. बंद हॉल में हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत से कम की उपस्थिति के ही आयोजन/कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे।
- 5. खेलकूद सम्बन्धी गतिविधियाँ के लिए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।
- 6. कोविड उपयुक्त व्यवहार (Covid Appropriate Behavior) का पालन अनिवार्य होगा। कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन सुनिश्चित कराया जावे। मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जावे।
उपरोक्त दिशा-निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे तथा आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगे तथा इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कियाजावे।
डॉ. रोजेश) पापोच्छ
अपर मुख्य सचिव
मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग
मध्य प्रदेश स्कूल बंद आदेश pdf
मध्य प्रदेश स्कूल बंद आदेश pdf |
मध्य प्रदेश स्कूल बंद आदेश pdf |
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले
स्कूली बच्चे भी तेजी से हो रहे हैं संक्रमित
एमपी में गुरुवार को 4031 मरीज मिले हैं साथ ही तीन लोगों की मौत भी हो गई और इस बार कोविड युवाओं पर बच्चों पर भी अटैक कर रहा है, बुधवार को प्रदेश में 40 से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित मिले हैं दो दिनों के अंदर 22 साल दो लोगों की मौत हुई है
PayPal added support for Apple Passkeys on iOS, iPadOS and macOS,with extra platforms to come. Passkeys are model new} business commonplace created by the FIDO Alliance and the World Wide 카지노사이트 Web Consortium — in partnership with Apple, Google and Microsoft — which might be} designed to switch passwords. Twitter started testing a blockchain-agnostic tool that permits customers to show their NFTs in tweets in partnership with Dapper Labs, Magic Eden, Rarible and Jump.trade. Apple expanded its App Store ads platform to include the main Today tab and a “You Might Also Like” part on the backside of individual app listings in all nations on October 25, besides China. The other big rule adjustment, however, is a bit more more} startling. In a daring transfer, Apple primarily mentioned it deserves a minimize of Meta’s ads business as well as|in addition to} some other social app.
जवाब देंहटाएं