Singrauli : एनसीएल कृष्णशीला खदान में देखा गया चीता, Tiger in Krishna Sheela Project Singrauli

Singrauli : एनसीएल कृष्णशीला खदान में देखा गया चिता, Tiger in Krishna Sheela Project Singrauli,  एनसीएल कृष्णशीला परियोजना आया चीता 

Singrauli : एनसीएल कृष्णशीला खदान में देखा गया चीता, Tiger in Krishna Sheela Project Singrauli

  •      वहां काम कर रहे लोगों ने देखा चीता 
  •      कर्मियों ने बताया कि वहॉ चीता है
  •      पानी की तलाश में भटक रहा था चीता 

सिंगरौली में स्थित एनसीएल कृष्ण लीला खदान में देखा गया चीता कहा जाता है कि यह चीता पानी की तलाश में इधर-उधर भटकता हुआ दिखाई दिया वहां के काम कर रहे लोगों ने देखा कई लोगों ने तो अपनी जान जोखिम में डालकर वीडियो भी बनाई

सिंगरौली में स्थित कृष्णशीला खदान में देखा गया चीता 

एनसीएल कृष्ण लीला खदान के एक निजी कंपनी में दोपहर में चीता देखने से कर्मियों में दहशत हो गई उनके मन में डर बैठ गया 

वह कृष्णशीला में काम कर रहे लोगों ने बताया कि यह चीता अक्सर रात में तालाब के पास पानी पीने के दौरान लोगों को दिखता है दिखाई देता है

लेकिन रविवार को दूसरे पाली दिन में काम कर रहे लोगों को काम करने के दौरान खदान में कर्मियों ने देखा चीता

जान जोखिम में डालकर वीडियो वायरल किया

कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर उनका वीडियो भी बनाया और वायरल किया 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

कुछ लोगों ने बताया कि पानी की तलाश में चीता दोपहर में मुख्यता हॉल रोड पर भटक रहा था हॉल रोड पर दोपहर में भटकता हुआ चीता दिखाई दिया 

वहां के कर्मियों के अनुसार खदान में रोज ओबी कंपनियों द्वारा मानक के विपरीत हो रहे ब्लास्टिंग और अनगिनत पेड़ कटने से जंगल कम होते जा रहे हैं 


इसी वजह से जानवरों को रहने के लिए कोई जगह नहीं बचा है जिससे चीता एनसीएल कृष्ण लीला खदान में दिखाई दिए

देखा जाता है कि जानवरों और पक्षियों को रहने के लिए कोई वन नहीं बचा जैसे कि चीता राष्ट्रीय पक्षी मोर खरगोश अक्सर खदान में देखने को मिलते हैं कर्मियों को खदान में दिन और रात में काम करने से दहशत का माहौल बन गया है

अनपरा वन रेंजर के दरोगा ने बताया कि ब्लास्टिंग की वजह से अक्सर जंगल नाले में फंसे चीता लकड़बग्घा हिरण खरगोश मोर और अन्य पशु पक्षी देखने को मिलते हैं 

अधिकांश पशु पक्षी ब्लास्टिंग की वजह से मध्यप्रदेश के खदान जंगल की तरफ जा रहे हैं इससे पहले भी कई बार बिना कृष्ण लीला खदान में चीता लकड़बग्घा हिरण मोर खरगोश कई सारे जानवर पशु पक्षी देखने को मिलते हैं

 कारण यही है कि जंगल काटा जा रहा है हमें जंगल को नहीं काटना चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने