30 अप्रैल को कक्षा 9 वी एवं 11 वी का रिजल्ट ऑनलाइन विमर्स पोर्टल पर घोषित होगा

 *💥प्रेस विज्ञप्ति💥*


*30 अप्रैल को कक्षा 9 वी एवं 11 वी का रिजल्ट ऑनलाइन विमर्स पोर्टल पर  घोषित होगा -*

   सभी प्रचार्य राज्य शासन के निर्देश दिनांक 16.4.21 के अनुसार अर्धवार्षिक एवं रिवीजन टेस्ट के प्राप्तांक के आधार पर कक्षा 9वीं  एवं 11 वी  का वार्षिक परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए रिवाइज एक्सेल शीट  में से DECLARATION  शीट की pdf फाइल विमर्श पोर्टल पर दिनांक 29.4.21 को रात्रि 12 बजे तक अपलोड करेंगे। उपरोक्त रिजल्ट को विद्यार्थी  विमर्स पोर्टल की वेबसाइट-www. vimarsh.gov.in पर विजिट कर देख सकेंगे l


*साथ ही विमर्स पोर्टल के वेबसाइट की लिंक भी  विद्यार्थी ग्रुप में शेयर की जाएगी l लिंक पर क्लिक करके विद्यार्थी अपना रिजल्ट घर बैठे देख लेगा l विद्यार्थी को स्कूल नही आना पड़ेगा l ऐसी व्यवस्था की गई है l किसी भी विद्यार्थी को विद्यालय नही  आना पड़ेगा l*

 इस नई व्यवस्था की तैयारी हेतु जिले का IT Cell (RMSA) की टीम  एवं समस्त प्रचार्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री रोहणी प्रसाद पाण्डेय एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक डॉ पी. एन. सिंह के निर्देशन में कार्य कर रही है I उक्त बातें  IT Cell (RMSA)के सह समन्वयक राजेन्द्र धर द्विवेदी ने बताया I

 *प्रकाशनार्थ:*

   *सादर*

*IT Cell (RMSA)*

*SINGRAULI*

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने