स्वामित्व योजना क्या है, इससे क्या फायदा होगा, यहां पढ़िए, What is swamitva Yojana,

स्वामित्व योजना क्या है, इससे क्या फायदा होगा, यहां पढ़िए / What is swamitva Yojana

नई दिल्ली। पंचायत राज दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 'स्वामित्व योजना' की घोषणा की है। इसी के साथ दावा किया है कि इस योजना के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले जमीनी विवाद लगभग खत्म हो जाएंगे। आइए जानते हैं स्वामित्व योजना क्या है और इस योजना से ग्रामीणों को क्या लाभ होगा।


संपत्ति का मालिकाना प्रमाणपत्र दिया जाएगा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांवों में संपत्ति को लेकर जो स्थिति रहती है वो आप जानते हैं। 'स्वामित्व योजना' इसी को ठीक करने का प्रयास है। इसके तहत देश के सभी गांवों में ड्रोन के माध्यम से गांव की हर संपत्ति की मैपिंग की जाएगी। इसके बाद गांव के लोगों को उस संपत्ति का मालिकाना प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

इसके बाद फिर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होगा

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन से पहले एक सरकारी रिपोर्ट दिखाई गई जिसमें बताया गया कि भारत की 60% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। ज्यादातर लोगों के पास उनकी संपत्ति के स्वामित्व के दस्तावेज नहीं हैं। अंग्रेजों के समय से ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनों का बंदोबस्त होता आया है। यही बंदोबस्त ग्राम विवाद का मुख्य कारण होता है। स्वामित्व योजना के माध्यम से ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक मिल जाएगा। इसके बाद फिर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होगा।

स्वामित्व योजना के बाद संपत्ति पर लोन मिल सकता है

PM श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांवों में संपत्ति को लेकर जो स्थिति रहती है वो आप जानते हैं। 'स्वामित्व योजना' इसी को ठीक करने का प्रयास है। इसके तहत देश के सभी गांवों में ड्रोन के माध्यम से गांव की हर संपत्ति की मैपिंग की जाएगी। इसके बाद गांव के लोगों को उस संपत्ति का मालिकाना प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

स्वामित्व योजना सबसे पहले किन राज्यों में शुरू होगी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि इससे शहरों की ही तरह गांवों में भी लोन ले सकते हैं। जब आपके पास स्वामित्व होगा तो उस सं​पत्ति के आधार पर आप बैंक से लोन ले सकते हैं। अभी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में इस योजना को प्रारंभिक तौर पर शुरू कर रहे हैं।



swamitw, swamitw yojana kya hai, swamitwa yojana kya hai in hindi, swamitw app, swamitw app kya hai, swamitw kya hai, egramswaraj, #egranswaraj, swamitwa scheme, swamitwa scheme kya hai, swamitw kya hai,
E-GRAM SWARAJ App Download यहां से करें, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए लांच

  • swamitw,
  • swamitw yojana kya hai,
  • swamitwa yojana kya hai in hindi,
  • swamitw app,
  • swamitw app kya hai,
  • swamitw kya hai, egramswaraj,
  • #egranswaraj,
  • swamitwa scheme,
  • swamitwa scheme kya hai,
  • swamitw kya hai, 
  • ई-ग्राम स्वराज 
  • ई-ग्राम स्वराज योजना

क्या हैं ई-ग्राम स्वराज और स्वामित्व योजना? PM ने बताए इसके फायदे, जानें खास बातें

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पंचायत राज दिवस (24 अप्रैल 2020) के अवसर पर पंचायतों के प्रतिनिधियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए e-gram swaraj पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया।

To strengthen e-Governance in Panchayati Raj Institutions (PRIs) across the country, Ministry of Panchayati Raj (MoPR) has launched eGramSwaraj, a user friendly web-based portal. eGramSwaraj aims to bring in better transparency in the decentralised planning, progress reporting and work-based accounting.

भारत सरकार की पंचायत राज मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ई-ग्राम स्वराज वेबसाइट एवं मोबाइल एप्लीकेशन में भारत के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी सभी जानकारियां एक साथ मिलेंगे। यहां ग्राम पंचायतों की प्रोफाइल, ग्राम पंचायतों के विकास के लिए प्लानिंग, बजट और उसकी एकाउंटिंग सहित अत्याधुनिक डैशबोर्ड मिलेगा।
अपने मोबाइल में e-gram-swaraj Application अभी download करने के लिए यहां क्लिक करें



राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस (National Panchayati Raj Day 2020)
 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पूरे देश की ग्राम पंचायतों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की. PM मोदी ने कहा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में ग्राम पंचायतों ने अहम भूमिका निभाई है. इसमें गरीबों और प्रवासी मजदूरों तक अनाज की आपूर्ति में आपकी अहम भूमिका रही है.

पीएम मोदी ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल (E-Gramswaraj app) और प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (PM Swamitva Scheme) 
की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा- गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार ये दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू कर रही है. पीएम ने बताया कि ग्रामीणों को इनका कैसे लाभ होगा. जानिए क्या हैं ये दोनों योजनाओं और इनकी खास बातें -

swamitw, swamitw yojana kya hai, swamitwa yojana kya hai in hindi, swamitw app, swamitw app kya hai, swamitw kya hai, egramswaraj, #egranswaraj, swamitwa scheme, swamitwa scheme kya hai, swamitw kya hai,
ई ग्राम स्वराज से पंचायतों में आएगी पारदर्शिता

ई-ग्राम स्वराज सभी ग्राम पंचायतों के डिजिटाइजेशन की तरफ बढ़ाया गया कदम है. इससे ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता बढ़ेंगी और रिकॉर्ड रखना आसान होगा. गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार ने दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किए हैं. ई-ग्राम स्वराज और स्वामित्व योजना. दोनों योजनाओं से गांव के लोगों भी काफी लाभ होगा.

क्या है ई-ग्राम स्वराज पोर्टल?

ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के जरिए ग्राम पंचायतों के फंड, उसके कामकाज की पूरी जानकारी होगी. इससे पार्दशिता भी आएगी और परियोजनाओं के काम में भी तेजी आएगी. ई-ग्राम स्वराज ऐप पंचायतों का लेखाजोखा रखने वाला सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा. इसी से पंचायत में होने वाले विकास कार्यों, खर्च होने वाले फंड और आने वाली योजनाओं की जानकारी मिलेगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि गांव के हर व्यक्ति को पता होगा कि क्या योजना चल रही है, कितना पैसा खर्च हो रहा है. मतलब हर चीज हर गांव वाले तक पहुंचेगी.

क्या है स्वामित्व योजना?

पीएम मोदी ने कहा स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को एक नहीं कई फायदे होंगे. संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म हो जाएंगे. गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी. शहरों की तरह गांवों में भी लोग बैंकों से लोन ले सकेंगे. स्वामित्व योजना के तहत गांवों में ड्रोन से एक-एक संपत्ति की मैपिंग की जाएगी. इससे लोगों के बीच झगड़े खत्म हो जाएंगे, विकास कार्यों को प्रगति मिलेगी. अभी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों में इस योजना को ट्रायल के तौर पर शुरू कर रहे हैं. फिर इसे देश के हर गांव में लागू किया जाएगा.

ग्राम पंचायत के मजबूत होने से लोकतंत्र भी मजबूत होगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्राम पंचायत जितना मजबूत होंगी उससे लोकतंत्र भी उतना ही मजबूत होगा. सरकार लगातार इस पर काम कर रही है. आज सवा लाख से ज्यादा पंचायतों में ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है. गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर पहुंच चुका है. आज गांव गांव तक सस्ते मोबाइल पहुंच चुका है.



swamitw, swamitw yojana kya hai, swamitwa yojana kya hai in hindi, swamitw app, swamitw app kya hai, swamitw kya hai, egramswaraj, #egranswaraj, swamitwa scheme, swamitwa scheme kya hai, swamitw kya hai,
E-GRAM SWARAJ App Download यहां से करें, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए लांच

  • swamitw,
  • swamitw yojana kya hai,
  • swamitwa yojana kya hai in hindi,
  • swamitw app,
  • swamitw app kya hai,
  • swamitw kya hai, egramswaraj,
  • #egranswaraj,
  • swamitwa scheme,
  • swamitwa scheme kya hai,
  • swamitw kya hai, 
  • ई-ग्राम स्वराज 
  • स्वामित्व योजना

swamitw yojana kya hai

क्या हैं ई-ग्राम स्वराज और स्वामित्व योजना? PM ने बताए इसके फायदे, जानें खास बातें
swamitw, swamitw yojana kya hai, swamitwa yojana kya hai in hindi, swamitw app, swamitw app kya hai, swamitw kya hai, egramswaraj, #egranswaraj, swamitwa scheme, swamitwa scheme kya hai, swamitw kya hai,


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने