Singrauli: रिलायन्स राखड़ डैम फूटने से सैकड़ों परिवार और हजारों लोग बह गए, सिंगरौली न्यूज़, news singrauli, baisg

सिंगरौली स्थित रिलायंस पावर प्लांट मे राखड़ डैम फूटने से सैकड़ों परिवार एवं हजारों लोग बह गए कई लोगों को ढूंढ कर निकाला जा रहा है


रिलायंस सासन पावर प्लांट की लापरवाही के वजह 

से उसका यह डैम फूट गया जिससे वहां आसपास ग्रामीणों का भारी जन धन का नुकसान हुआ इतना ही नहीं नजदीक में बनाए गए कई घर बह गए कई पशु और कई परिवार सहित लोग भी बह गए

 जिधर से राखी के साथ पानी बहता गया उधर पूरा नुकसान होता गया उसमें बहते हुए लोग तैर कर भी नहीं बच सके क्योंकि यह साफ पानी होता तो तेरा जा सकता था लेकिन पानी में कंपनी की राख होने की वजह से उसमें तैरना संभव नहीं था

आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है कि कई महीनों पहले रिलायंस सासन पावर प्लांट को सूचित किया गया था कि डैम में कुछ कमियां दिख रही हैं जिस को सुधार लिया जाए लेकिन गहरी नींद में सो रही रिलायंस पावर प्लांट को कोई सुध नहीं था

पूरा देश महामारी से गुजर रहा है जिसके कारण लॉक डाउन हुआ है जिससे लोग अपने अपने घरों में ही थे जिनके घरों के पास यह बाढ़ पहुंचा उन्हें घर से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला उनका घर वहीं ध्वस्त हो गया और साथ में वही सभी लोग दब गए और बह गए

 यदि लॉक डाउन का समय ना होकर कोई अलग समय होता तो शायद लोग घर से बाहर होते तो कुछ बच जाते

यह बात जहां तक पहुंची वहां तक पूरा राख जम गया और वह जितना ऊंचा बह रहा था उतना ऊंचा ही जम जा रहा है जिससे कई लोगों के घरों के नामों निशान मिट गए हैं और पशु भी उसी दलदल में फस साथ में इंसान भी तड़प कर मर गए

इसी कड़ी में यह भी बताना जरूरी है कि सिंगरौली में करीब आधा सैकड़ा कंपनियां वर्चस्व बनाए हुए हैं लेकिन सिंगरौली वासियों को सुविधाओं के नाम पर ठेंगा दिखाई हुई हैं और उन्हें ना ही कोई खास सुविधाएं देती हैं और नाही ढंग का वेतन और नौकरी तो नाम मात्र की भी नहीं देती हैं

 प्रदूषण के बारे में तो वह सिंगरौली को पूरे देश में नंबर वन बना चुकी हैं 50 चिमनिया सिंगरौली जिले में दिखाई देती हैं प्रदूषण के नियमों की धज्जियां उड़ाती हुई और प्रशासन भी मुंह खोलने पर पैसा भर दिया जाता है इसलिए वह भी चुपचाप लाइसेंस देता रहता है और सिंगरौली के लोगों के साथ सिंगरौली को भी बर्बाद करते जा रहे हैं

खनिज संसाधनों के मामले में धनी हमारा सिंगरौली ऐतिहासिक धरोहर के मामले में धनी हमारा सिंगरौली और कई सारे क्षेत्रों में अब्बल आने वाला सिंगरौली कोयले की राजधानी माना जाने वाला सिंगरौली ने आज इतना प्रदूषण है और इतना रोड एक्सीडेंट हो रहा है की इस प्रतिभा के धनी सिंगरौली जिले की छवि धूमिल हो गई है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने