सुबह शादी: रात भर कोरोना मरीजों का इलाज, Doctor Ganga Vaishy, डॉक्टर गंगा बैश्य, Dr. Ganga Bais ki Shadi ka video, डॉक्टर गंगा बैस की शादी का वीडियो, सिंगरौली न्यूज - Singrauli News
डॉक्टर गंगा बैश्य |
- Doctor Ganga Vaishy
- डॉक्टर गंगा बैश्य
- Dr Ganga Bais ki Shadi ka video
- डॉक्टर गंगा बैस की शादी का वीडियो
- सिंगरौली न्यूज
- Singrauli News
Doctor Ganga Vaishy, डॉक्टर गंगा बैश्य, Dr Ganga Bais ki Shadi ka video, डॉक्टर गंगा बैस की शादी का वीडियो, सिंगरौली न्यूज, Singrauli News
सुबह शादी: रात भर कोरोना मरीजों का इलाज, Doctor Ganga Vaishy, डॉक्टर गंगा बैश्य, Dr. Ganga Bais ki Shadi ka video, डॉक्टर गंगा बैस की शादी का वीडियो, सिंगरौली न्यूज - Singrauli News
Doctor Ganga Vaishy |
- कोरोना योध्दा जीता लोगों का दिल
- सुबह होनी थी शादी लेकिन रात भर कोरोना मरीजों का इलाज करते रहे
- शादी के 4-5 घण्टे बाद फिर ड्यूटी पर तैनात
सिंगरौली बैढ़न न्यूज़
उर्जाधानी में कोरोनावायरस लगातार पांव पसारता जा रहा है प्रतिदिन 200 से 300 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं ऐसी परिस्थिति में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर अपनी पूरी टीम के साथ और अपनी पूरी क्षमता के साथ मरीजों के अनुरूप सेवा दे रहे हैं लेकिन आज सिंगरौली का एक युवा डॉक्टर गंगा वैश्य ने सिंगरौली जिले वासियों का दिल जीत लिया
Doctor Ganga Vaishy, डॉक्टर गंगा बैश्य
सिंगरौली ट्रामा सेंटर में पदस्थ डॉक्टर गंगा वैश्य जिनकी 29 अप्रैल को शादी हो रही है यह बहुत ही खुशी की बात थी लेकिन आपको जानकर थोड़ा आश्चर्य होगा कि शादी के दौरान दूल्हा अपने तैयारियों में लगा रहता है और अपने परिवार के साथ व्यस्त रहता है लेकिन यहां तो इसके विपरीत कार्य हो रहा है
डॉक्टर गंगा बैस की शादी
यहां दूल्हा डॉक्टर गंगा वैश्य तैयारियों में व्यस्त नहीं बल्कि कोरोनावायरस ओं में मस्त हैं जी हां युवा डॉक्टर गंगा बेस देर रात तक कोरोनावायरस मरीजों की देखभाल में व्यस्त रह गए लोगों के बताए अनुसार करीब 2:00 बजे रात से 3:00 बजे रात के लगभग ट्रामा सेंटर सिंगरौली में अपनी सेवाएं देते रहें और अगली सुबह उन्हें दूल्हा बनना था जिंसकी तनिक भी परवाह नहीं किए
सुबह शादी: रात भर कोरोना मरीजों का इलाज
इस महामारी में जैसे पूरा देश में त्राहि-त्राहि मची है लेकिन यदि वास्तव में कोई मुकाबला कर रहा है तो वह डॉक्टर ऐसे में ज्ञात हो कि अभी हाल ही में कोरोनावायरस ट्रामा सेंटर सिंगरौली की जिम्मेदारी युवा डॉक्टर डॉक्टर गंगा वैश्य के हाथों में सौंप दी गई है फिर क्या हुआ अपने जिम्मेदारियों से दूर कैसे भाग सकते हैं
डॉक्टर गंगा बैश्य की शादी का वीडियो
वह सुबह से शाम तक कोरोनावायरस मरीजों के बीच रहकर उनका हौसला हौसला बढ़ाने वाले डॉक्टर गंगा बैश्य उस वक्त भी नहीं रुके जब उनके हाथ में हल्दी लगी थी बताया जाता है कि अचानक किसी संक्रमित मरीज की तबीयत खराब हो गई फिर क्या डॉक्टर गंगा वैश्य फौरन ट्रामा सेंटर पहुंचकर उपचार शुरू कर दिए फिलहाल मरीज की हालत अब सामान्य है लेकिन जिसने सुना वह आश्चर्य रह गया
डॉक्टर गंगा बैश्य |
शादी के 4-5 घण्टे बाद फिर ड्यूटी पर तैनात
जी हां जिसने सुना वह आश्चर्य रह गया की युवा डॉक्टर गंगा वैश्य शादी के चार-पांच घंटे बीतने के बाद फिर अपनी ड्यूटी पर पदस्थ हो गए हैं
युवा डॉक्टर गंगा वैश्य की मानवता का मिसाल पूरे देश में जाएगा उनके इस हौसले और जज्बे कि चारों ओर सराहना हो रही है जिले वासियों के साथ-साथ अन्य जगह के लोगों ने भी इनके लंबी उम्र की कामना की और
Doctor Ganga Bais ki Shadi
कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया अकाउंट पर यहां तक लिख दिया कि डॉक्टर गंगा वैश्य से अन्य डॉक्टर को कुछ सीखना चाहिए कि फिलहाल डॉक्टर गंगा वैश्य ने कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आज सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए
जिसका वीडियो भी यहॉ पर दिया जा रहा है
ऐसे योध्दा के नाम से शेयर जरूर करें